नकली दवा के मामले में फिर मुजफ्फरनगर का नाम- दो किये गिरफ्तार
देहरादून पुलिस द्वारा की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक में कई अन्य चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं।
देहरादून। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले व्यक्ति को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है जो बड़े पैमाने पर नकली दर्द नाशक दवाओं का निर्माण कर दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के बड़े महानगरों में इन्हें ठिकाने लगा रहे थे।
दरअसल देहरादून पुलिस को जंक्शन पाल फार्मास्यूटिकल कंपनी के डिप्टी मैनेजर विक्रम सिंह ने इस बात की सूचना दी थी कि राजधानी देहरादून में उनकी कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए बड़े पैमाने पर नकली दवाइयों का निर्माण कर बाजारों में उनकी बिक्री की जा रही है।
पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो पुलिस ने जनपद हरिद्वार के मंगलौर के रहने वाले सचिन शर्मा एवं मुजफ्फरनगर के रहने वाले विकास को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल थाना रायपुर क्षेत्र के सहस्त्र धारा रोड स्थित अमेजॉन कॉलोनी में रह रहे हैं। पुलिस ने इनके ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से तकरीबन चार करोड़ रुपए मूल्य की नकली दवाइयां बरामद की है।
देहरादून पुलिस द्वारा की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक में कई अन्य चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नकली दवाओं का निर्माण कर उन्हें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा देश की राजधानी दिल्ली के बड़े महानगरों में ठिकाने लगते थे।