हरियाणा से पकड़ा गया मुजफ्फरनगर का वांछित बदमाश
उत्तर प्रदेश के 50 हजार रूपये के ईनामी और वांछित अपराधी को पलवल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 50 हजार रूपये के ईनामी और वांछित अपराधी अजीत को पलवल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस भी बरामद किये हैं।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गश्त के दौरान पुलिस को अजीत के आसपास ही होने गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इस पर सीआईए टीम ने तुरंत हरकत में आते हुये उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फरनगर के मोरना निवासी अजीत को काबू कर लिया। अजीत उत्तर प्रदेश में हत्या और लूट की 15 से अधिक संगीन वारदातों में संलिप्त होने के आरोपों में बांछित था।
#HaryanaPolice has arrested a criminal, who was on the wanted list of @Uppolice & carrying a reward of Rs50,000, from Palwal
— Haryana Police (@police_haryana) October 7, 2020
Both Meerut & Muzaffarnagar Police declared a bounty of Rs25000 each on his arrest
Recovery
1 desi katta
3 cartridges @nsvirk @cmohry @palwalpolice pic.twitter.com/z4TcfACixP
शुरूआती जांच में पाया गया कि मुज़फ़्फरनगर और मेरठ पुलिस ने हत्या और लूट की वारदातों में अजीत की गिरफ्तारी पर 25000-25000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। वह मुज़फ़्फरनगर जिले के भोपा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। हरियाणा पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है कि उसके आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन कर रही है।