मुजफ्फरनगर साइबर हेल्प सेंटर एक्टिव- रूपये वापस कराकर जीता जनता का दिल

एसएसपी के निर्देशन में साइबर हेल्प सेन्टर साइबर ठगों द्वारा ठगे जा रहे रूपये को निरंतर वापस कराकर उनका दिल जीत रहा है;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-09-01 05:19 GMT
मुजफ्फरनगर साइबर हेल्प सेंटर एक्टिव- रूपये वापस कराकर जीता जनता का दिल
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में साइबर हेल्प सेन्टर साइबर ठगों द्वारा ठगे जा रहे रूपये को निरंतर वापस कराकर उनका दिल जीत रहा है। एक व्यक्ति से ठगे गये 68 हजार रूपये भी साइबर सेल ने वापस कराये। पैसे वापस आने पर उसने मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद बोला।




गौरतलब है कि आवेदक जमशेद पुत्र कय्यूम हसन निवासी मुस्तफा कालौनी अम्बा बिहार कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात साइबर ठग द्वारा परीचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 68 हजार रूपये स्थान्तरित करा लिये हैं। इस पर साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन पत्ती स्टार को फ्रा से अवगत कराकर 68 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

Tags:    

Similar News