कुख्यात मुकीम काला का साथी सहित जेल में मर्डर - कातिल भी गया मारा
कुख्यात मुकीम काला की साथी सहित चित्रकूट जेल में अंशु ने ह्त्या की तो पुलिस ने अंशु को जेल में ही मुठभेड़ में मार गिराया
चित्रकूट। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश मुकीम काला की उसके साथी सहित चित्रकूट जेल में कुख्यात बंदी अंशु ने गोली मारकर ह्त्या कर दी तो पुलिस ने भी अंशु को जेल के अंदर ही मुठभेड़ में मार गिराया है। बागपत जेल में कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की ह्त्या के बाद अब चित्रकूट में मुकीम काला के मर्डर के बाद जेलों में बंद बदमाश दहशत में है ।
गौरतलब है कि जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरूद्ध था। जेल सूत्रों के अनुसार आज सुबह लगभग 1 0 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को अंशु दीक्षित ने असलहे से मार दिया तथा पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया।
अंशु पांच अन्य बंदियों को अपने कब्जे उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा, क्योंकि उसके पास असलहा था, ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई। चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा जेल के अंदर पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा। उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया। इस प्रकार कुल 3 बंदी इस घटना में मारे गए है।
जिसमें अंशु दीक्षित पुलिस द्वारा जबकि मुकीम काला और मेराजअली को अंशु दीक्षित ने असलहे से मारा है। कारागार में तलाशी कराई जा रही है । जिलाधिकारी तथा एसपी घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। अ
चित्रकूट जेल की घटना में मृत मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली दिनांक 20 मार्च 2021 को जिला जेल बनारस से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करके चित्रकूट जेल में आया था जबकि दूसरा मृत बंदी मुकीम काला दिनांक 07 मई 2021 को जिला जेल सहारनपुर से प्रशासनिक आधार स्थानांतरित होकर चित्रकूट मैं निरुद्ध हुआ था।
उपरोक्त दोनों बंदियों को असलहे से मारने वाला तथा बाद में पुलिस द्वारा की गई सुरक्षात्मक कार्यवाही में मारा गया तीसरा बन्दी अंशु दीक्षित दिनांक 08 दिसम्बर 2019 को जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर निरुद्ध था।