महिला दरोगा से छेड़छाड़- जेल भेजे गये दोनों सिपाही कर दिये सस्पैंड

महिला दरोगा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Update: 2023-09-21 06:53 GMT

संभल। पुलिस विभाग में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं रही है। कानून की रक्षा करते हुए व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर है, अब वही लोग कानून का मखौल उडा़ते हुए सड़क छाप लोगों की तरह अपने ही स्टाफ की महिलाओं से छेड़छाड़ कर वर्दी को कलंकित कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी मेले से ड्यूटी समाप्त करके कार से लौट रही महिला दरोगा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने कडा कदम उठाते हुए आज दोनों को सस्पैंड कर दिया है। सिपाहियों की इस सड़क छाप हरकत को लेकर अब आम जनमानस के बीच पुलिस की छवि को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही है।

दरअसल संभल के चंदौसी में आजकल गणेश चतुर्थी मेला चल रहा है। चंदौसी में आयोजित किए गए इस गणेश चतुर्थी मेले में थाना गजरौला में तैनात एक महिला दरोगा की ड्यूटी लगाई गई थी। बीते दिन की देर रात गणेश चतुर्थी मेले से ड्यूटी समाप्त करके महिला दरोगा कार में सवार होकर अपने घर की तरफ लौट रही थी। दारू के नशे में धुत्त दो सिपाहियों ने दूसरी कार में सवार होकर महिला दरोगा का पीछा किया और इस्लामनगर चौराहे पर पहुंचकर कार को ओवरटेक करके रूकवाते हुए महिला दरोगा से छेड़छाड़ की। दरोगा ने जब सिपाहियों की इस सड़क छाप हरकत का विरोध किया तो दोनों ने महिला दरोगा के साथ गाली गलौज कर दी।

मामले की जानकारी मिलते ही यातायात विभाग में तैनात सिपाही और उसके दूसरे साथी डायल 112 पर तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपी सिपाही पवन चौधरी व रविंद्र गिरफ्तार करके पहले ही जेल भी भेजे चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News