लापता हुए कारोबारी सकुशल बरामद- कर्ज के चलते पहुंच गए थे अयोध्या
11:30 बजे घर से दुकान पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचे।
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की एसओजी और बुढाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के अंतर्गत लापता हुए कारोबारी राजेश संगल को सकुशल बरामद कर लिया है। कारोबारी के लापता होने के बाद से ही दौड़ धूप कर रही पुलिस ने व्यापारी को अयोध्या से बरामद किया है, जो कर्ज के बोझ के चलते तनाव में आकर अयोध्या चले गए थे।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है कि जनपद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों एवं बुढाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बुढ़ाना के कारोबारी राजेश संगल की सकुशल बरामदगी कर ली है।
एसपी देहात ने बताया है कि गुमशुदा हुए कारोबारी की तलाश के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में शुरू किए गए ऑपरेशन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारू बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह की अगवाई में प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में एसओजी के इंस्पेक्टर सुभाष अत्री, बुढ़ाना सब इंस्पेक्टर ललित कसाना, बुढ़ाना सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षु नवीन, एसओजी इंस्पेक्टर अजय कुमार गोड, एसपी देहात पेशी हेड कांस्टेबल रोहतास, एसओजी हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, एसओजी हेड कांस्टेबल अमरदीप, एसओजी हेड कांस्टेबल जोगेंद्र कसाना, सर्विलांस सेल हेड कांस्टेबल राहुल सिरोही, बुढ़ाना हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, बुढाना हैड कांस्टेबल निर्मेत सिंह, बुढ़ाना कांस्टेबल नकुल कुमार, बुढाना कांस्टेबल मोहित कुमार, बुढाना कांस्टेबल इसफाक और एसओजी कांस्टेबल ललित पायल की संयुक्त टीम ने बुढ़ाना से लापता हुए कारोबारी राजेश संगल को अयोध्या सकुशल बरामद कर लिया है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि लापता हुए कारोबारी राजीव संगल के पुत्र अभिषेक संगल ने एक सितंबर को थाना बुढ़ाना पर तहरीर देकर बताया था कि उनके पिता सवेरे तकरीबन 11:30 बजे घर से दुकान पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचे।
पुलिस ने पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसओजी एवं बुढाना कोतवाली पुलिस की टीम गठित की गई। सर्विलांस की टीम की सहायता से सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसमें लापता हुए कारोबारी गांव मंडवाड़ा, लोई, फुगाना, शामली बाईपास और कांधला आदि स्थानों पर बाईक से जाते हुए दिखाई दिए।
एसपी देहात ने बताया है कि लापता हुए कारोबारी ने पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से अपने मोबाइल फोन को हबीबपुर के जंगल में फेंक दिया था और अपने जूते बदलकर चप्पल पहन ली जो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दी है।
एसपी देहात ने बताया है कि कारोबारी रास्ता बदल बदल कर अपने चेहरे पर मास्क लगाते हुए बाइक पर भ्रमित करने के उद्देश्य से सीसीटीवी फुटेज में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिससे यह बात साफ हो गई कि लापता कारोबारी के साथ कोई अपराधिक घटना नहीं हुई है।
जिसके चलते पुलिस की टीम अपने संपर्कों के आधार पर अयोध्या तक पहुंच गई और लापता हुए कारोबारी राजेश संगल को बरामद कर लिया।
एसपी देहात ने बताया है कि अयोध्या से बरामद हुए कारोबारी राजेश संगल ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया है कि उनके ऊपर लोगों का काफी कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने में वह खुद को असमर्थ पा रहे थे। कारोबारी ने ब्याज पर पैसा लेकर एक प्लाट खरीदा था, जिसके पैसे दूसरों से ब्याज पर पैसा लेकर देता रहा, जिसके चलते उनके ऊपर काफी कर्ज हो गया। पैसे चुकाने से बचने के लिए कारोबारी अपने घर से दुकान पर जाने की बात कह कर निकाला था। लेकिन दुकान पर नहीं जाकर कारोबारी मंदवाड़ा, हबीबपुर, फुगाना शामली होते हुए कांधला पहुंचा और भ्रमित करने के उद्देश्य से अपने मोबाइल फोन को हबीबपुर में फेंक दिया तथा जूते बदलकर चप्पल पहन ली।
इसके बाद पूरा दिन कारोबारी कांधला शामली के आसपास घूमते रहे और शाम को तकरीबन 6:00 बजे कांधला थाना क्षेत्र की भभीसा चौकी के पास अपनी बाइक खड़ी कर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार पहुंच गए। जहां रात भर धर्मशाला में रहने के बाद सवेरे के समय लखनऊ के लिए निकल गए और लखनऊ से अयोध्या पहुंच गए। जहां धर्मशाला में जाकर रुके।
एसपी देहात ने कारोबारी को सकुशल बरामद करने वाली एसओजी और बुढाना पुलिस की पीठ थपथपाई है।