खनन माफिया की पुलिस को चुनौती- बैरियर तोड़कर निकली ट्रैक्टर ट्रॉलियां
अवैध खनन लेकर आ रही दो दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियां रोके जाने के बावजूद टोल प्लाजा के बैरियर तोड़कर निकले
आगरा। राजस्थान से अवैध खनन लेकर आ रही दो दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियां रोके जाने के बावजूद टोल प्लाजा के बैरियर तोड़कर दबंगता के साथ निकल गई। खनन माफियाओं के इन बुलंद हौसलों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गहरी नाराजगी जताते हुए उनकी धरपकड़ के लिए तकरीबन 30 पुलिसकर्मियों की टीम गठित करते हुए उसे खनन माफियाओं की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बैरियर तोड़कर भागे माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लग गई है।
दरअसल अवैध खनन आपूर्ति के काम मेेें लगी राजस्थान से ट्रैक्टर ट्रॉलियां अवैध रूप से खनन लेकर आगरा की तरफ आती हैं। अभी तक यह ट्रैक्टर ट्रॉलियां लिंक रोड से निकलकर जा रही थी। मगर माफियाओं के हौसले अब इस कदर बुलंद हुए की बीती रात तकरीबन दो दर्जन अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रालियां दुस्साहसिक तरीके से टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ते हुए निकल गई। सोमवार को इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने सैया थाने में टोल प्लाजा के मैनेजर की तहरीर पर जानलेवा हमला करने एवं अन्य धाराओं में खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने खनन माफियाओं की इस कारगुजारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए 30 पुलिसकर्मियों की टीम का गठन कर उसे खनन माफियाओं की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। एसएसपी द्वारा गठित पुलिस की टीम अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित कर उनकी अरेस्टिंग के प्रयासों में लगी हुई है।