मनीष अपहरण का षडयंत्र- 36 घंटे में चंगुल से मुक्त हुआ किशोर

36 घंटे बाद अपहृत किशोर को मुक्त करा लिया और दो अपहरणकताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2020-10-13 04:46 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन क्षेत्र से 16 लाख की फिरौती के लिए अपहृत किशोर को आज पुलिस ने मुक्त करा लिया और दो अपहरणकताओं को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि जिले के बिसंडा क्षेत्र के बाघा गांव निवासी राज बहादुर कुशवाहा कमासिन इलाके के छिछोलर गांव अपनी ससुराल में रहता है। शनिवार को उसके 15 वर्षीय पुत्र मनीष का बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया था। अपहर्ताओं ने मनीष की रिहाई के लिए फोन करके 16 लाख रुपये की फिरौती देने की मांग की थी।

अपहरण की सूचना पर पुलिस की कई टीमों का गठन कर अपहृत किशोर की तलाश शुरू की गई। घटना के 36 घंटे बाद पुलिस ने सोमवार को गिरवां क्षेत्र के खुरहंड गांव के निकट नहर के पास से अपहृत किशोर मनीष को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा दिया और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियो में बाघा गांव निवासी अजय कुमार उर्फ वेश जाे मनीष का चाचा है। उसने मनीष के दोस्त पचोखर गांव निवासी राकेश उर्फ सोनू को रुपए का लालच देकर मनीष के अपहरण का षडयंत्र रचा था। पहले मनीष के दोस्त राकेश को उसके घर भेजा और गुटका लाने के बहाने मनीष को घर से लेकर आया और मनीष का अपहरण करके ले गया था।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News