माधव की कप्तानी के आगे बदमाशों के टिक गये घुटने- 8 ने किया सरेंडर

जहां अपराधियों का लगातार अपराध कारित करने का बोलबाला चल रहा था वहां आज अपराधी अपराध न करने की कसम खा रहे हैं

Update: 2021-07-05 15:05 GMT

शामली। जहां अपराधियों का लगातार अपराध कारित करने का बोलबाला चल रहा था वहां आज अपराधी अपराध न करने की कसम खा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जनपद शामली में एन्ट्री करते ही अपराधियों को अल्टीमेटम दे दिया था कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दे या फिर जनपद को छोड़ दे। अगर कोई अपराध करेगा तो वह जेल की सलाखों की हवा जरूर खायेगा। अपराध करने वाले अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव अपराधियों के लिये कड़क अफसर और जनता के लिये साॅफ्ट व्यवहार वाले अफसर माने जाते हैं। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के कड़क अंदाज के आगे इसी सप्ताह 8 बदमाशों ने पुलिस के आगे अपराध न करने की कसम खाते हुए घुटने टेक दिये हैं। बदमाशों का कहना है कि पुलिस उन पर कार्रवाई करती इससे पहले ही उन्होंने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। अब वह अपराध की दुनिया को छोड़ अपने बच्चों में रहकर जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के द्वारा वांछित, वारंटी एवं गैंगस्टर अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत थाना कैराना क्षेत्र के 5 गैंगस्टर द्वारा गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के चलते थाना कैराना पर हाथों को उठाते हुए पुलिस के सामने पहुंच गये और अपराध न करने की कसम खाई। आत्मसमर्पण करने वाले अपराधियों के अंदर खाकी इतना खौफ पैदा हो गया है कि आज वह खुद थानों में पहुंचकर अपराध से तौबा करते हुए नजर आ रहे है। पुलिस अध्ीाक्षक सुकीर्ति माधव के कड़क अंदाज को देखकर गैंगस्टर अपराधी गुनाहों से तौबा करने पर मजबूर हो गये हैं। अपराधियों का कहना है कि अब उनके बाल-बच्चे भी हो गये हैं वह अब अपराध की दुनिया को छोड़कर सामाजिक जीवन जीना चाहते हैं। गैंगस्टर अपराधियों पर कार्रवाई हो उससे पहले ही उन्होंने पुलिस के सामने अपने घुटने टेक दिये और भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है। पुलिस के सामने घुटने टेकने वाले अपराधियों के नाम अफरून पुत्र लियाकत, कय्यूम पुत्र नजीर हसन उर्फ नसीम, राशिद उर्फ भूरा पुत्र रियासत, सलीम पुत्र सईद, हारून उर्फ गुड्डू पुत्र वशीद निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली हैं। इससे पूर्व में थाना कैराना पर ही 1 जुलाई को गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 गैंगस्टर अरशद पुत्र महमूद, परवेज पुत्र गय्यूर, दानिश उर्फ काला पुत्र इरफान निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली ने पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर गुनाहों से तौबा की थी।

Tags:    

Similar News