लखनऊ हादसा-सपा एमएलए का बेटा गिरफ्तार- भतीजा फरार
बिल्डिंग गिरने के हादसे में अखिलेश यादव सरकार में श्रम मंत्री रहे सपा एमएलए के बेटे को गिरफ्तार किया गया है।
मेरठ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए बिल्डिंग गिरने के हादसे में अखिलेश यादव सरकार में श्रम मंत्री रहे सपा एमएलए के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। हादसे में जान बचने से बाहर निकली महिला के बयान पर सपा एमएलए के बेटे की गिरफ्तारी की गई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे के सिलसिले में अखिलेश यादव की सरकार में श्रम राज्य मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे का शिकार हुई महिला ने पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर एवं उसके बेटे नवाजिश तथा भतीजे को हादसे का जिम्मेदार बताया है।
देर रात मेरठ पहुंची लखनऊ पुलिस ने शाहिद मंजूर के जली कोठी स्थित आवास पर दबिश देते हुए काफी देर तक शाहिद मंजूर और नवाजिश से पूछताछ की। इसके बाद लखनऊ पुलिस नवाजिश को देर रात ही लखनऊ लेकर चली गई है, जहां आज उससे पूछताछ की जाएगी। उधर पुलिस ने सपा एमएलए के परिवार को शहर नहीं छोड़ने की हिदायत देते हुए नोटिस भी जारी किया है।