एसपी सिटी ने खोए हुए मोबाइल फोन किए स्वामियों के सुपुर्द- खिले चेहरे

एसपी सिटी द्वारा उनके स्वामियों को सौंपे गए तो अपने हाथों में गुम हुआ मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल गए।;

Update: 2024-08-20 10:49 GMT
एसपी सिटी ने खोए हुए मोबाइल फोन किए स्वामियों के सुपुर्द- खिले चेहरे
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर नागरिकों के खोये एवं गुमशुदा फोन बरामद करने को काम कर रही सर्विलांस सेल द्वारा खोजे गए फोन जब एसपी सिटी द्वारा उनके स्वामियों को सौंपे गए तो अपने हाथों में गुम हुआ मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल गए। 


मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में नागरिकों के गुमशुदा एवं खोये फोन बरामद करने का काम कर रही सर्विलांस सेल द्वारा खोज कर बरामद किए गए गुमशुदा एवं खोये 214 स्मार्ट मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंप दिए।


तकरीबन 41 लख रुपए की कीमत के अपने-अपने खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करके गदगद होने वाले लोगों ने सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ त्यागी, हेड कांस्टेबल राहुल सिरोही, कांस्टेबल सौरभ गहलोत, कांस्टेबल ललित कुमार और डॉक्टर नितिन कुमार की टीम का मुक्त कंठ स्वागत करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News