भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित- ग्रामीणों में उबाल- किया प्रदर्शन

मौके पर पहुंची हडबड़ाई पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत किया।

Update: 2023-04-11 07:01 GMT

मेरठ। असामाजिक तत्वों ने वातावरण खराब करने के उद्देश्य से मंदिर में स्थापित भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित कर दिया और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही गुस्से में उबाल खाए लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मूर्ति खंडित करके फरार हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची हडबड़ाई पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत किया।

जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर मोरना में स्थापित मंदिर के भीतर सोमवार की रात किसी समय असामाजिक तत्व घुस गए और उन्होंने मंदिर में प्रतिष्ठापित भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित कर दिया। 

मंगलवार को सवेरे के समय जब गांव वाले रोजाना की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे तो वहां पर लगी भगवान परशुराम की प्रतिमा को खंडित हुई देखकर आश्चर्यचकित रह गए। मामले की जानकारी मिलते ही गुस्से में उबाल खाए गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए और मूर्ति खंडित करके फरार हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

घटना के संबंध में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया। जानी थाना प्रभारी तुरंत पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और गुस्से में उबाल खाए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद मूर्ति को विसर्जित करवाते हुए नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी पुलिस की ओर से कही गई। तब कहीं जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका।

Tags:    

Similar News