दिन दहाड़े बैंक से लूट लिए 40 लाख मगर पुलिस से नही बच सका - अरेस्ट
शहर में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में घुसकर 40 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
शामली। 1 अक्टूबर को शामली शहर में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में घुसकर 40 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उससे आगे की पूछताछ में जुटी है।
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को शामली शहर के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े एक बदमाश ने तमंचे के आधार पर बैंक मैनेजर से 40 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि बैंक में दिनदहाड़े लूट करने वाले बदमाश ने मैनेजर को धमकाते हुए इस लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े 40 लाख रुपए की लूट की घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी।
शामली के पुलिस कप्तान रामसेवक गौतम और शहर कोतवाल समय पाल अत्री, एसओजी की टीम , सर्विलांस टीम इस घटना के खुलासे में पूरी तरह से जुट गई। पुलिस कप्तान रामसेवक गौतम ने इस घटना के खुलासे के लिए पांच अलग-अलग टीम में गठित की। इन टीमों ने 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए कॉल डिटेल के आधार पर आखिरकार इस घटना को अंजाम देने वाले लिलोंन गांव के रहने वाले अमरजीत को गिरफ्तार कर ही लिया।
सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी ने शामली में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हुआ अमरजीत कर्ज में डूबा हुआ था इसी वजह से उसने बैंक में 40 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इसको गिरफ्तार करके 30 लाख 20 हजार रूपये बरामद कर लिए हैं। इस घटना में अमरजीत ने जिस तमंचे का इस्तेमाल किया था वह उसने कैराना के दिलशाद से खरीदा था। इसके साथ ही डीआईजी ने इस पूरी घटना के खुलासे में लगी टीम को बधाई दी तथा साथ ही उन्होंने इस घटना के खुलासे में लगे राजपत्रित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र तथा अन्य टीम को 50 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।