ट्रक सहित पकड़ी सात लाख रूपये की शराब- ले जा रहे थे बिहार
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पंजाब राज्य से तस्करी कर लाई गयी करीब 7 लाख रुपये कीमत की 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय मिनी ट्रक के साथ दो शातिर आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पंजाब राज्य से तस्करी कर लाई गयी 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा तस्करी हेतु प्रयोग में लाए गए मिनी ट्रक को बरामद करते हुए 2 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को काली नदी पुल, बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अजीत पुत्र दयानन्द निवासी करीरा थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ (हरियाणा), मंजीत पुत्र भान निवासी खिडवाली थाना सदर जिला रोहतक (हरियाणा) है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम दोनों तथा एक अन्य साथी हरजीत पुत्र रामकुमार निवासी खिड़वाली थाना सदर जिला रोहतक ( हरियाणा ) अवैध शराब बेचने का काम करते थे, बरामद शराब को हरजीत उपरोक्त ने हमें बिहार ले जाने के लिये दिया था। हम लोग ऑक्सीजन गैस के फर्जी कागज बनाकर ऑक्सीजन गैस के बॉक्स मे अवैध शराब छुपाकर ट्रक का नम्बर प्लेट बदलकर बिहार ले जा रहे थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में अभियुक्त हरजीत उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार, हैड कांस्टेबल अशोक खीरी, अनिल चौधरी, शिवओम भाटी, कांस्टेबल सचिन, जितेन्द्र शामिल रहे।