अमृतपाल की सुरक्षा में चूक- जेल अधीक्षक अरेस्ट

एडीशनल सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस क्राइम सीजन अग्रवाल ने कहा है कि निपेन दास की गिरफ्तारी गुरुवार की देर रात की गई है।

Update: 2024-03-08 07:14 GMT

नई दिल्ली। खालिस्तानी अमृतपाल की सेंट्रल जेल में सुरक्षा में हुई चूक का मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए जेल अधीक्षक के खिलाफ UAPA के तहत भी कार्यवाही की गई है। आपराधिक साजिश रचने एवं असम पिज्नर्स एक्ट के अंतर्गत भी गिरफ्तार किए गए जेल अधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को डिब्रूगढ़ जिले की सेंट्रल जेल के अधीक्षक निपेन दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। निपेन दास की गिरफ्तारी खालिस्तान अमृत पाल सिंह और उसके नौ सहयोगियों की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में की गई है। अरेस्ट किए गए जेल अधीक्षक निपेन दास पर UAPA के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने एवं असम पिज्नर्स एक्ट के अंतर्गत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

डिब्रूगढ़ जिले के एडीशनल सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस क्राइम सीजन अग्रवाल ने कहा है कि निपेन दास की गिरफ्तारी गुरुवार की देर रात की गई है। उन्होंने बताया है कि जेल अधीक्षक की गिरफ्तारी कारागार के अंदर सुरक्षा में हुई चूक को लेकर की गई है जो पिछले महीने सामने आया था। कई राउंड की जांच के बाद पुलिस द्वारा निपेन दास को गिरफ्तार किया गया है। 

Tags:    

Similar News