पुलिस के धरपकड़ अभियान में गोकशों से भर गई कोतवाली की हवालात
ताबड़तोड़ कार्रवाई में 19 ऐसे गोकश पुलिस के हाथ लगे हैं जो गोवंश को ठिकाने लगाकर उसके मीट की तस्करी करने में लिप्त थे।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर शहर कोतवाल की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत इलाके में सक्रिय गोकशों की धरपकड के बाद कोतवाली की हवालात गोकशों की जमा हुई भीड से भर गई। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 19 ऐसे गोकश पुलिस के हाथ लगे हैं जो गोवंश को ठिकाने लगाकर उसके मीट की तस्करी करने में लिप्त थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर जनपद भर में गोकशी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अपने लाव लश्कर के साथ सक्रिय हुए शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने अपने सहयोगियों के साथ ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए एसएसपी के इस विशेष अभियान को सफलता के मुहाने तक पहुंचा दिया।
शुक्रवार की आधीरात 12.00 बजे से आरंभ हुआ गोकशों की धरपकड़ का यह विशेष अभियान शनिवार की सवेरे 10.00 बजे जब बंद हुआ तो उस समय तक इलाके के 19 ऐसे गोकश जो गोवंश को ठिकाने लगा कर उनके मीट की तस्करी में लिफ्ट थे, से कोतवाली की हवालात भर गई। 19 गोकशी के एक एक करके कोतवाली पहुंचने से ऐसे गोकशों के कान खड़े हो गए जो ज्यादा सुर्खियों में रहते हुए गोवंश की तस्करी में लगे थे वह इलाके से कूच कर गए। शहर कोतवाल ने इस विशेष अभियान को सफल बनाने में अपना महती योगदान देने वाले अपने सहयोगियों की पीठ थपथपाते हुए कहा है कि इलाके में किसी को भी गोवंश की हत्या और उनके मीट की तस्करी की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई से श्रावण मास आरंभ हो रहा है। तकरीबन 50 दिनों तक चलने वाले इस श्रावण मास के दिनों में हिंदू समुदाय के लोग भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। इसके अलावा चार जुलाई से श्रावण मास की कांवड यात्रा भी आरंभ हो रही है। ऐसे में गोकशी की एक छोटी सी भी घटना समाज में बवाल पैदा कर सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर कोतवाल की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत 19 गोकशों को जेल भेजे जाने पर नागरिकों ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए एसएसपी को भी इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जेल भेजे गए गोकशी की सूची इस प्रकार है....