पुलिस चौकी के समीप युवक की हत्या- विरोध में गांव वालों ने लगाया जाम
कोशिंदर बाइक पर सवार होकर अपने खेतों से घर की तरफ निकल गया, लेकिन वह घर पर नहीं पहुंचा।
मेरठ। जॉब प्लेसमेंट कंपनी में काम करने वाले युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी और उसके शव को पुलिस चौकी के समीप खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया। पुलिस को इसका जरा भी पता नहीं चला, खोजबीन के दौरान युवक का शव चौकी के समीप मिलने से गांव वालों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने शव को सड़क पर रखते हुए जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने हत्यारोपी ओके जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव सफियाबाद लोटी में रहने वाला 26 वर्षीय कोशिंदर पिछले काफी समय से गांव में रहकर ही अपना और परिवार का पालन पोषण कर रहा था। सोमवार को वह अपने बड़े भाई पुष्पेंद्र के साथ आगा मार्ग पर स्थित अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर रहा था। शाम लगभग 6:15 बजे पुष्पेंद्र ने कोशिंदर को पशुओं का दूध निकालने के लिए घर भेज दिया।
कोशिंदर बाइक पर सवार होकर अपने खेतों से घर की तरफ निकल गया, लेकिन वह घर पर नहीं पहुंचा। शाम तकरीबन 7:00 बजे जब पुष्पेंद्र अपने घर पहुंचा और उसने कोशिंदर के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि वह घर नहीं आया है। तुरंत ही कोशिंदर की खोजबीन करने का काम शुरू किया गया। रात तकरीबन 10:00 बजे पुष्पेंद्र को सूचना मिली कि कोशिंदर का शव पुलिस चौकी के पास खाली पड़े प्लाट में पड़ा हुआ है। जबकि कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी हुई है।
यह जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया, थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, कोशिंदर की हत्या धारदार हथियार से काटकर की गई थी। ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया घटना की जानकारी मिलते ही किठौर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सजवान को मौके पर बुलाने की मांग की। सीओ ने परिजनों को बताया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर दिनेश, कंवरपाल, सतपाल, आर्यन और अर्पण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कंवरपाल एवं राज्यपाल को हिरासत में भी ले लिया है। इसके बाद ग्रामीण पुलिस को शव उठाने देने को तैयार हुए।