शनिवार को नहीं लगेगी जन चौपाल- समाधान दिवस का नहीं होगा आयोजन

शासन ने 17 फरवरी को होने वाले समाधान दिवस को स्थगित करते हुए इसकी नई तिथि मुकर्रर की है।

Update: 2024-02-16 05:06 GMT

लखनऊ। शासन के निर्देश पर शनिवार को तहसीलों के भीतर होने वाला समाधान दिवस का आयोजन इस बार नहीं होगा। शासन ने 17 फरवरी को होने वाले समाधान दिवस को स्थगित करते हुए इसकी नई तिथि मुकर्रर की है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सुधीर गर्ग की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत 17 फरवरी दिन शनिवार को तहसीलों में होने वाले समाधान दिवस के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि 17 फरवरी दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके अलावा 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाना है।

इन दोनों ही महत्वपूर्ण आयोजनों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की व्यवस्था बनाने में व्यस्तता रहेगी। इसलिए 17 फरवरी दिन शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस को स्थगित करते हुए अब इस तहसील दिवस को 20 फरवरी दिन मंगलवार को आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Tags:    

Similar News