पत्नी से अवैध संबंधों के चलते की गई थी इरफान की हत्या- 2 अरेस्ट

सिसौली के रहने वाले इरफान पुत्र अब्दुल गफ्फार की हत्या पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गई थी।;

Update: 2023-02-13 10:00 GMT
पत्नी से अवैध संबंधों के चलते की गई थी इरफान की हत्या- 2 अरेस्ट
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। सिसौली के रहने वाले इरफान पुत्र अब्दुल गफ्फार की हत्या पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गई थी। हत्यारोपी का मृतक इरफान की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका इरफान विरोध करता था। इसीलिए पैसे दिलाने के बहाने इरफान की ग्राम किनौनी के जंगल में ले जाकर बलकटी से काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की इस वारदात का खुलासा कर दिया है। मुख्य हत्यारोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की थाना भौंराकलां पुलिस ने थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम बेहडा सादात के रहने वाले सुनील पुत्र हरपाल एवं शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव किनौनी निवासी सुधीर पुत्र जल सिंह को गिरफ्तार कर सिसौली निवासी इरफान की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है।

थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया है कि मृतक इरफान की पत्नी के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना के रहने वाले अनवर पुत्र साकिर के साथ अवैध संबंध हो गए थे। जिनका इरफान को पता चल गया था और वह इन अवैध संबंधों का विरोध करने लगा था। इसी दौरान इरफान को कुछ पैसों की जरूरत हो गई जिसके लिए उसने अनवर से संपर्क किया। अनवर उसे पैसे देने दिलाने के बहाने थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव किनौनी गेट पर स्थित सुधीर की ट्यूबवेल पर ले गया। जहां इरफान को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। बेहोश होने पर सुधीर, सुनील और अनवर ने इरफान की गला दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद सुधीर की निगरानी में अनवर ने इरफान की गर्दन को बलकटी से काटकर उसे ठिकाने लगा दिया और शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस अब मुख्य आरोपी अनवर की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, कांस्टेबल संदीप डोंगुर, कांस्टेबल मोहम्मद अलीम, कांस्टेबल नवीन, कांस्टेबल करणवीर एवं कांस्टेबल अकरम मंसूरी की पीठ थपथपाई है।

Tags:    

Similar News