राज्य के नए डीजीपी बने IPS रंजन - संभाला कार्यभार

डीजी होमगार्ड का पदभार संभाल रहे 1988 बैच के आईपीएस अफसर उत्कल रंजन साहू को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी दी थी;

Update: 2023-12-30 08:01 GMT

जयपुर। राज्य के डीजीपी उमेश मिश्रा द्वारा वीआरएस लेने के बाद उत्कल रंजन साहू ने राजस्थान के नए कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है ।

गौरतलब है कि राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने वीआरएस ले लिया था। उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीजी होमगार्ड का पदभार संभाल रहे 1988 बैच के आईपीएस अफसर उत्कल रंजन साहू को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी दी थी। 

कार्यवाहक डीजीपी बनने के बाद उत्कल रंजन साहू ने राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज संभाल लिया है। राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में चार्ज संभालने के बाद उत्कल रंजन साहू ने कहा कि वह पूरी टीम को साथ लेकर आम जनता को राहत देने की कोशिश करेंगे, इसके साथ ही साहू ने कहा कि गैंगस्टर, साइबर अपराध और महिला अपराधों के खिलाफ भी राज्य में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News