फिर हुए आईपीएस अफसरों के तबादले-आधा दर्जन से अधिक इधर से उधर

तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से भी अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं;

Update: 2022-08-01 07:04 GMT
फिर हुए आईपीएस अफसरों के तबादले-आधा दर्जन से अधिक इधर से उधर
  • whatsapp icon

लखनऊ। शासन की ओर से एक बार फिर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से भी अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी अब आईपीएस एसपी शिरोडकर को सौंपी गई है।

श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर शासन की ओर से एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर की कानून और शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना उत्तर प्रदेश लखनऊ एसबी शिरोडकर को अब लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस बीपी जोगदंड को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय लखनऊ के पद से हटाकर कानपुर नगर कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त आईपीएस डीके ठाकुर अब अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ नियुक्त किए गए हैं।

 आईपीएस अधिकारी विजय कुमार मीणा को कानपुर नगर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त पद से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक होमगार्ड लखनऊ का कार्यभार देख रहे आईपीएस अफसर विजय कुमार को अब पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी लखनऊ नियुक्त किया गया है। आईपीएस अफसर गोपाल लाल मीणा को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी लखनऊ के पद से हटाकर पुलिस महानिदेशक कोऑपरेटिव सेल उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया है।

पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक विजय कुमार मौर्य अब पुलिस महानिदेशक होमगार्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक भी बनाए गए हैं। आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए जाने के बाद अब लोगों की निगाह आने वाली तबादला सूची पर लग गई है। उम्मीद की जा रही है कि शासन की ओर से अभी और तबादले किए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News