मसाला कारोबारी के घर एवं दुकान पर आयकर का छापा- कई भूमिगत
ताजनगरी आगरा के एक बड़े मसाला कारोबारी के घर, गोदाम और प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स का छपा पडते ही अनेक कारोबारी भूमिगत हो..
आगरा। ताजनगरी आगरा के एक बड़े मसाला कारोबारी के घर, गोदाम और प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स का छपा पडते ही अनेक कारोबारी भूमिगत हो गए हैं। कारोबारी के घर, प्रतिष्ठान और गोदाम पर एक साथ छापा मार कार्यवाही करने वाली आयकर विभाग की टीमें दस्तावेज एवं कंप्यूटर आदि अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। इस मामले में बड़ी कर चोरी पकडे जाने की बात कही जा रही है।
शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम पूरे लाव-लश्कर के साथ ताज नगरी आगरा के रावत पाड़ा स्थित मुंशीलाल पन्नालाल की दुकान, नुनिहाई और कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री तथा कमला नगर स्थित मकान पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची है।
आयकर विभाग की टीमों ने सभी स्थानों को घेराबंदी करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है और मसाला कारोबारी के घर दुकान और फैक्ट्री पर मिले सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शुक्रवार की सवेरे नूनीहाई स्थित फैक्टरी पर आयकर विभाग की टीम में वहां मिले कागजात कंगाल ने में जुटी हुई है। छापे की सूचना मिलते ही मसाला कारोबारी और उसके परिजन तथा मिलने वाले मौके पर पहुंच गए हैं। आयकर विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस किसी को भी अंदर और बाहर नहीं आने जाने दे रही है। महानगर के बड़े मसाला कारोबारी के यहां आयकर विभाग का छापा पढ़ने से शहर के अनेक कारोबारी भूमिगत हो गए हैं।