घटनाओं का खुलासा- तीन अरेस्ट- चोरी किया हुआ माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशनम में थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। साथ ही एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किये हुए बैटरे व नगदी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि दिनाँक 21 अगस्त 2024 को वादी सतीश कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम करौडी थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध इन्वर्टर बैटरा व नकदी चोरी कर लेने व दिनांक 22 अगस्त 2024 को वादी योगेन्द्र मलिक पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम करौडी थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्द घर से भैंस चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना आदर्श मण्डी पर तहरीर दी थी। दाखिला तहरीरों के आधार पर घटनाओं के सम्बन्ध में थाना आदर्श मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा घटनाओं में लिप्त अज्ञात चोरो की तलाश की जा रही थी ।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटनाओं में शामिल 03 शातिर चोरों को चोरी किये हुये 02 बैटरे, 6,000/- रुपये नकदी सहित गिरफ्तार किये। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम सतीश पुत्र नरेश, चेतन पुत्र बाब और दीपक पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम गोहरनी थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ब्रजपाल शर्मा, उपनिरीक्षक बन्टी सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार, लुकमान, आकाश, अशोक शामिल रहे।