विधानसभा चुनाव के मद्देनजर SP सिटी व SP देहात ने की जनता के संग मीटिंग

इस दौरान उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये पब्लिक से अपील की

Update: 2022-01-10 13:25 GMT

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव जन्धेडी, दाहखेडी ग्रामवासियों के साथ बैठक की। इनके अलावा एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानसठ थाना क्षेत्र के तालडा ग्रामवासियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये पब्लिक से अपील की।

पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी द्वारा सिखेडा थाना क्षेत्र के जन्धेडी, दाहखेडी ग्रामवासियों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग के दौरान धारा 116(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता में पाबंद लोगों के नाम बताए गये और आदेश तामील कराए गये तथा स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब की बिक्री करने वालों तथा अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी। साथ ही कोविड गाइडलाइंस तथा कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील भी स्थानीय लोगों से की गयी।


इनके अलावा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जानसठ मय पुलिस बल द्वारा जानसठ थाना क्षेत्र के तालडा ग्रामवासियों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग के दौरान धारा 116(3) दंड प्रक्रिया संहिता में पाबंद लोगों के नाम बताए गये और आदेश तामील कराए गये तथा स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब की बिक्री करने वालों तथा अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी। साथ ही कोविड गाइडलाइंस तथा कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील भी स्थानीय लोगों से की गयी।



 


Tags:    

Similar News