त्यौहारों के दृष्टिगत DM-SP ने पैदल गस्त- अधीनस्थों को दिये निर्देश
DM व SP द्वारा होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
शामली। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कैराना क्षेत्रांतर्गत होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान अफसरों द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि आगामी होली, शब-ए-बारात आदि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 06.03.2023 को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बा कैराना के भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण भी किया गया तथा शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही जिन स्थानो पर महिलाओं की संख्या अधिक होती है वहाँ पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहारों के समय बाजारों में अधिक भीड़भाड़ रहने की सम्भावना को देखते हुए शहर में जाम लगने वाले स्थानों का भ्रमण किया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस तो दें तथा जनपद में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
इस दौरान उपजिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव, क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मोर्य व प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना पंकज त्यागी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।