तेरहवीं में शिक्षामित्र की हत्या कर भाग रहे आरोपी को पीट-पीटकर उतारा..

शिक्षामित्र के सिर में गोली मारकर भाग रहे हमलावर को भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

Update: 2023-02-21 06:29 GMT

औरैया। तेरहवीं कार्यक्रम मैं शामिल होने के लिए आए शिक्षामित्र को गोली से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। 50 वर्षीय शिक्षामित्र के सिर में गोली मारकर भाग रहे हमलावर को भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की दोहरी वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आईजी प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। तनाव के चलते पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

जनपद के भीखापुर गांव में सोमवार की देर रात विश्राम सिंह के पिता भोला सिंह सेंगर की तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें शामिल होने के लिए रामवीर राजावत और बबलू सेंगर भी पहुंचे थे।

ब्रह्मभोज के दौरान रामवीर और बबलू सेंगर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों की कहासुनी इतनी आगे तक बढ़ी कि बबलू सेंगर और उसके साथ आए लोगों ने रामवीर राजावत के सिर में राइफल सटाकर उसे गोली मार दी। सिर में गोली लगते ही रामवीर के शरीर से खून का फव्वारा निकला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामवीर की हत्या करने के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते उस समय तक हमलावरों ने दहशत बनाने के लिए 8-10 राउंड फायरिंग कर डाली। इससे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने साहस बटोर कर घेराबंदी करते हुए हमलावरों की धरपकड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों के बदले रूप को देखकर हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। लेकिन भीड़ ने भाग दौड़ करते हुए बबलू को दबोच लिया और ईट, पत्थर तथा लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मार डाला। भीड़ द्वारा बबलू की इस कदर पिटाई की गई थी कि उसका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था।

दोहरी हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। आईजी कानपुर प्रशांत कुमार ने भी रात में ही मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में पांच टीमें गठित की गई है।

Tags:    

Similar News