शांति समिति की बैठक में एसएसपी ने धर्मगुरुओं से की सहयोग की अपील

प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा समेत पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Update: 2024-10-20 07:50 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बुढाना कोतवाली परिसर में संभ्रांत व्यक्तियों, धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनसे पुलिस का सहयोग करने की।

रविवार को बुढ़ाना पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कोतवाली परिसर में जनपद में सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बैठक में उपस्थित हुए संभ्रांत व्यक्तियों, धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने, जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करने वाले सामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अपराधिक एवं अवांछित गतिविधियों में किसी के संलिप्त व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए अफवाह की पुष्टि पुलिस और प्रशासन से करें।


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो, वह किसी के पास शेयर नहीं करें और किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा नहीं बने। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में शामिल हुए लोगों से जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद में आचार संहिता लागू है, अगर किसी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शांति समिति की बैठक के दौरान एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा समेत पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News