हाफ एनकाउंटर में पुलिस ने तीन चोरों को सिखाया पुलिस के पीतल का मजा

खालापार पुलिस और अंतर्राज्यीय चोरों के बीच हुए एनकाउंटर में पुलिस ने तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2024-07-03 03:57 GMT

मुजफ्फरनगर। बीती रात खालापार पुलिस और अंतर्राज्यीय चोरों के बीच हुए एनकाउंटर में पुलिस ने तीन बदमाशों को पुलिस के पीतल का मजा चखाते हुए घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के खालापार थाने के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, अनिल चौधरी राहुल सिरोही तथा कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, सचिन तेवतिया, गवेंद्र सिंह को सूचना मिली कि थाना इलाके के काली नदी पर कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के बाद खालापार प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और आईपीएस अफसर तथा सीओ सिटी व्योम बिंदल को सूचना देकर बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने अपने पीतल का मजा चखाते हुए मुशर्रफ पुत्र भूरा दूधिया निवासी चिड़ियापुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर, नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बुरहानदीनपुर, थाना कोतवाली नगर बिजनौर तथा अंसार खान पुत्र साबिर खान निवासी निचरोली, थाना सिविल लाइन दतिया, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उनके कब्जे से सफेद धातु के लगभग 8 किलो के जेवरात, पीली धातु के लगभग 650 ग्राम जेवरात, दो तमंचा मय चार जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा मय दो जिंदा व एक खोखा कारतूस 12 बोर, एक पल्सर मोटरसाइकिल नंबर UP 70 GW 8583, 14,900 रूपये नगद, 6 मोबाइल फोन एक उस्तरा और एक तलवार बरामद की है। इन गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर शहर की चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में, नसीरपुर रोड, नाज़ कॉलोनी, अंबा रोड तथा दक्षिण सिविल लाइन में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके साथ ही इन्होंने झारखंड के जमशेदपुर के चांडिल बाजार से भी सोने व चांदी के जेवरात चोरी किए थे। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है तथा इनमें से नूर मोहम्मद के खिलाफ कई प्रदेशों में लगभग 35 मुकदमे दर्ज है।


Full View


Tags:    

Similar News