अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

प्रेम सिंह पर पांच व उसके साथी राजीव तथा सनोज पर एक एक मुकदमा दर्ज हैं।;

Update: 2023-04-26 04:02 GMT
अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • whatsapp icon

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से बडी मात्रा में हथियार और गोली बारूद बरामद किये।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार और मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे छापा मारा और तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा और उनके पास से 315 बोर के तमंचे, एक रायफल, तीन 12 बोर के तमंचों के साथ ही, भारी मात्रा में बने,अधबने हथियार तथा इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए।

फैक्ट्री का संचालन ग्राम गूजरपुर निवासी प्रेम सिंह करता था और इसकी मदद के लिये बदायूं के थाना उसैत के ग्राम धसनगला निवासी राजीव तथा इसी थाना के ग्राम वेतन नगला निवासी सनोज मौजूद थे। प्रेम सिंह पर पांच व उसके साथी राजीव तथा सनोज पर एक एक मुकदमा दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News