अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़- भारी मात्रा में माल बरामद
एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से फैक्ट्री से माल बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से फैक्ट्री से माल बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
थाना खतौली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग से 1 शातिर अपराधी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके पास से 2 देशी बन्दूक, 1 रायफल, 8 तमंचे 12 बोर, 4 तमंचे अधबने, 3 नाल 315 बोर , 3 नाल 12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण 4 स्प्रिंग लोहे की, सिकन्जा लोहे का, 3 लोहा धिसने की रेती, 1 पंखा, 1 ड्रिल मशीन, 2 ट्रेगर गार्ड, 2 दो सुम्भी, 1 लोहे काटने की आरी, 01 लोहे की हथोड़ी आदि बरामद की है पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सीम पुत्र कय्यूम निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।