पति पत्नी में बन गई बात- पहले मुकदमा अब साथ रहने को तैयार

पति पत्नी सुलह समझौते में हुई बातचीत के बाद साथ रहने को तैयार हो गए और एक साथ जीने मरने की कसम भी खाई।;

Update: 2022-08-21 08:53 GMT
पति पत्नी में बन गई बात- पहले मुकदमा अब साथ रहने को तैयार
  • whatsapp icon

भदोही। पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र की ओर से किए गए समुचित प्रयास के बाद पति पत्नी के बीच टूटने वाला रिश्ता इतनी आसानी के साथ बच गया कि अलग अलग रहने की जिद पर अड़े पति पत्नी सुलह समझौते में हुई बातचीत के बाद साथ रहने को तैयार हो गए और एक साथ जीने मरने की कसम भी खाई।

दरअसल ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के पचलौरिया की रहने वाली ज्योति की अपने पति राग बिंद के साथ पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी। जिसके चलते दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इसी महीने की 16 अगस्त को पति से नाराज चल रही पत्नी की तरफ से पुलिस को दहेज उत्पीड़न के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था।

रविवार को सक्रिय हुई महिला थाने की टीम ने परामर्श के लिए दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया। दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया गया। काफी जद्दोजहद के बाद पति पत्नी को अपनी गलतियां महसूस हुई और उन्होंने इन गलतियों को एक दूसरे के सामने स्वीकार भी किया। थोडी गुस्सा नाराजगी के बीच गिले-शिकवे दूर होने के बाद पति पत्नी ने एक बार फिर से जीवन साथी की तरह रहने की कसम खाई और पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से वैवाहिक जीवन शुरू करने की बात कही।

महिला थाने से पति और पत्नी खुशी खुशी जब अपने घर के लिए विदा हुए तो पुलिस ने हाथ हिलाकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए विदाई दी।

Tags:    

Similar News