पत्नी के विषैले शब्दबाणों से आहत पति ने काट ली खुद की गर्दन
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
सहारनपुर। विवाद के दौरान पत्नी द्वारा सुनाई गई जली फुंकी बातों से आहत हुए पति ने घर में रखी छुरी उठाई और उससे खुद की गर्दन काट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी सी मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।
रविवार को महानगर के मोहल्ला बैरून कोटला में नौ गजा पीर के पास रहने वाले असलम पुत्र असगर की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई। इस दौरान जब पत्नी ने अपने विषैले शब्दबाण छोड़ते हुए उसे जली फुंकी सुना डाली तो इससे आहत हुए असलम ने घर में रखी छुरी उठाई और उससे अपनी गर्दन काट ली।
गर्दन कटते ही उसके शरीर से खून का फव्वारा निकला और असलम की मौके पर ही मौत हो गई। असलम की मौत की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो वह बुरी तरह से दहशत में आ गए। परिवार में मचे कोहराम की आवाज को सुनकर मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने असलम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। उधर असलम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और मोहल्ले भर में सन्नाटा छाया हुआ है।