हॉस्पिटल पर मारा छापा- ऑपरेशन करते झोलाझाप डॉक्टर गिरफ्तार

जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल पर छापा मारकर झोलाछाप डॉक्टर को मरीज का ऑपरेशन करते रंगे हाथ पकड़ा है।

Update: 2022-11-25 11:56 GMT

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल पर छापा मारकर झोलाछाप डॉक्टर को मरीज का ऑपरेशन करते रंगे हाथ पकड़ा है। इस सिलसिले में टीम ने अस्पताल को सील कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) विनय कुमार सिंह ने बताया कि आईएमए की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को साथ लेकर बुलंदशहर नगर के भूड़ चौराहा स्थित एक निजी समर अस्पताल पर छापा मारा, जहां अस्पताल के झोलाछाप कर्मचारी अस्पताल को चलाते पाए गए। टीम ने वहां ऐसे तीन मरीजों को भी पाया जिनके ऑपरेशन कुछ घंटे पहले किए गए थे। इसके अलावा अन्य मरीजों के ऑपरेशन की योजना बनायी जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है, पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। स्वास्थ्य विभाग मामला दर्ज कर अब कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रहा है।

Tags:    

Similar News