शौर्य दिवस पर हाई अलर्ट- दीपदान करने जा रहे नेता समेत पांच अरेस्ट

6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट मोड पर आई पुलिस द्वारा 53 हिंदूवादी नेताओं को पाबंद करते हुए 30 नेताओं को नजर बंद किया गया।

Update: 2023-12-06 08:40 GMT

मथुरा। 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट मोड पर आई पुलिस द्वारा 53 हिंदूवादी नेताओं को पाबंद करते हुए 30 नेताओं को नजर बंद किया गया है। श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में दीपदान करने जा रहे हिंदूवादी नेता समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बुधवार को हाई अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह के आसपास अपना डेरा जमा रखा है। 1450 से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए ड्रोन के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है।

1350 पुलिसकर्मी और 168 पुलिस अफसर अलर्ट मोड पर रहते हुए लोगों पर नजदीकी निगाह रखे हुए हैं। श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में दीपदान करने जा रहे हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा समेत पांच लोगों को पुलिस द्वारा जन्मभूमि से तकरीबन 150 मीटर पहले ही पकड़ लिया गया है। आईबी और एलआईयू की टीमें तीर्थ नगरी के होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाउस के साथ-साथ मथुरा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं।

उधर पुलिस ने जमुना शर्मा, मिस गुप्ता, राजेश पाठक, कन्हैया लाल बृजवासी और एक अन्य को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा श्री राम कृष्ण जन्मभूमि से तकरीबन 150 मीटर पहले हिरासत में लिए गए श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सोमवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ ग्रह में दीपदान करने का ऐलान किया था।

Full View

Tags:    

Similar News