हाय री लापरवाही- सरकारी अस्पताल में नवजात को ले गया कुत्ता..

बाहर खड़े गार्ड ने जब कुत्ते को नवजात को लिए देखा तो उसने खदेड़ कर कुत्ते के चंगुल से नवजात को बचाया‌।

Update: 2023-04-03 08:44 GMT

नई दिल्ली। प्रसव क्रिया के बाद जीवन लेने वाला नवजात जिस समय प्रसूति विभाग में लेटा हुआ था, उसी समय अस्पताल में घुसा कुत्ता नवजात को नोंचते हुए बाहर ले गया। अस्पताल के किसी भी स्टाफ की बच्चे को ले जा रहे कुत्ते पर नजर नहीं पड़ी। बाहर खड़े गार्ड ने जब कुत्ते को नवजात को लिए देखा तो उसने खदेड़ कर कुत्ते के चंगुल से नवजात को बचाया‌। लेकिन उस समय तक नवजात की मौत हो चुकी थी।

कर्नाटक के शिवमोगा जनपद के सरकारी अस्पताल में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव क्रिया के लिए ले जाया गया था। अस्पताल की महिला चिकित्सकों ने प्रसव क्रिया को संपूर्ण कराते हुए उत्पन्न हुए बालक को अस्पताल में माता से अलग रख दिया था। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता अस्पताल के प्रसूति विभाग में घुसा और उत्पन्न हुए नवजात को नोंचते हुए अपने मुंह में दबाकर अस्पताल से बाहर ले गया। बालक को मुंह में लेकर इधर-उधर दौड़ लगा रहे कुत्ते पर जब गार्ड की नजर पड़ी तो उसने डंडे से कुत्ते को धमकाकर उसके चंगुल से नवजात को छुड़ाया।

बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन उस समय तक बालक की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में पहुंची पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक बच्चे के माता-पिता की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि शिशु की मौत का सही समय पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। अफसरों ने गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए आसपास के सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News