लाखों की नगदी के साथ हवाला कारोबारी अरेस्ट- IT टीम ले गई अपने साथ

तलाशी लिए जाने पर युवक के पास से 7 लाख 25 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है।;

Update: 2024-06-14 09:58 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस ने 7 लाख 25 हजार रुपए की नकदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली सूचना के बाद आयकर विभाग मेरठ की टीम गिरफ्तार किए गए युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा की अगुवाई में गांधी कालोनी की पचेंडा रोड से मोहम्मद आमिर निवासी मुहल्ला पठानपुरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर को एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। तलाशी लिए जाने पर युवक के पास से 7 लाख 25 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है।

थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया है कि लाखों रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया युवक जब उसके पास से मिले पैसों के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया तो इस संबंध में आयकर विभाग मेरठ को सूचना दी गई।

मेरठ से मुजफ्फरनगर पहुंची आयकर विभाग की टीम मोहम्मद आमिर को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चली गई है। अभी तक की गई शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया है कि वह उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में विभिन्न बैंक खातों के भीतर पैसे ट्रांसफर करता था। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि उससे बरामद हुआ पैसा हवाला का है जो विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया जाना था।

Tags:    

Similar News