हवलदार तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाने में पदस्थ एक हवलदार को लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।;
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामनगर थाने में पदस्थ एक हवलदार को लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
रीवा लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी आरक्षक रामसुरेश यादव को रविवार देर रात मुकुंदपुर में तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुष्पेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर की गई है, जिससे आरोपी हवलदार रिपोर्ट दर्ज ना करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।