हापुड़ एसओजी ने नोएडा में अवैध शराब फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार खाकी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के कार्य में लगी हुई है।
गौतमबुद्धनगर। हापुड़ एसओजी टीम ने नोएडा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए जहरीली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर कामयाबी हासिल की। पुलिस ने भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब के साथ चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों के छह साथी फरार होने में कामयाब हो गये, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
थाना बीटा-2 क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध/अपमिश्रित शराब के प्रकरण में @DCPGreaterNoida द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/v6dRtiI7rU
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 21, 2021
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार खाकी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के कार्य में लगी हुई है। इसी कड़ी में एक सूचना के आधार पर हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने पर पहुंचे। हापुड़ पुलिस ने बीटा-2 थाने के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार उपाध्याय व पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए अपमिश्रित शराब बना रहे चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। इस दौरान 6 आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम गंगेरवा थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर हाल पता सी 18 सिग्मा 4 ग्रेटर नोएडा, मनीष पुत्र राकेश निवासी ग्राम खेडी भनौता थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, कुलदीप पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम कुंजापुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी हाल पता सी 18 सिग्मा 4 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर, दीपक पुत्र किशन लाल निवासी मौहल्ला मेहताब मरोरा थाना रेलवे रोड जिला मेरठ हाल पता सी 18 सैक्टर सिग्मा 4 ग्रेटर नोएडा को अरेस्ट कर लिया।
उन्होंने अपने फरार होने वाले साथियों के नाम वीरपाल यादव पुत्र सूरजभान यादव निवासी पडरिया चौराहा थाना ओछा मैनपुरी हाल पता सी 295 पोस्ट आफिस रोड डबुआ कालोनी थाना डबुआ फरीदाबाद, सोमवीर उर्फ पप्पू पुत्र नानू सिंह निवासी बुगराऊ थाना सिहाना बुलंदशहर, अमित पुत्र नामालूम निवासी सैखपुर थाना खानपुर बुलंदशहर, पिंटू उर्फ परवाना पुत्र बुद्धा निवासी परवाना थाना औरंगाबाद बुलंदशहर, सारसिज गुप्ता निवासी 3/79 राजनगर गाजियाबाद, संजय पुत्र हरपाल निवासी सी 21 सिग्मा 4 ग्रेटर नाएडा थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर बताये। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमा दर्ज हैं।
पकड़े गये सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। वे अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलोनियों के बन्द पड़े मकानों को किराये पर लेते थे। उक्त मकानों में वे एसेंस, यूरिया, एल्कोहल, कलर आदि से अवैध अपमिश्रित शराब बनाते थे और उन्हें पव्वों में भर देते थे। इसके बाद पव्वों पर फर्जी रैपर लगाये जाते थे और उनको आसपास के शहरों में सप्लाई कर देते थे। इससे उन्हें मोटी आमदनी होती थी। पुलिस ने मौके से 720 पव्वे मिस इंडिया देशी मिश्रित शराब, 5 कट्टे ढक्कन कुल 15000, 2 कट्टे खाली पव्वे कुल 300, 8 कैन प्लास्टिक खाली, 2 ड्रम प्लास्टिक खाली, 2 बोतल खाली एसेन्स (केमिकल), 1 प्लास्टिक की कैन में 4 लीटर कलर, 1 ढक्कन सील करने की मशीन, 2000 ढक्कन का सील बारकोड फर्जी, 10 किलोग्राम यूरिया, एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।
जहरीली शराब के सौदागरों को अरेस्ट करने वाली टीम में सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना बीटा 2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, राजीव बालियान थानाध्यक्ष थाना बहादुरगढ जिला हापुड, गौतमबुद्धनगर के एसआई शैलेन्द्र सिंह, संदीप कालखंडे, सुमित कुमार, हापुड़ के एसआई नसीम खान, गौतमबुद्धनगर के कांस्टेबिल सुमित, राशिद, विशाल आर्या, हापुड एसओजी के हैड कांस्टेबिल सोनू कुमार, रविन्द्र पाल सिंह, अनुज राठी, कांस्टेबिल अंकुर कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, विश्वास कुमार आदि मौजूद रहे।