जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिसकर्मियों को दिये गये दिशा-निर्देश

मिलावटी शराब,ताड़ी बनाने एवं बेचने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया।

Update: 2024-10-23 10:17 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जिले के सभी थाना प्रभारियों, पुलिस पदाधिकारी, चौकीदार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि अवैध शराब उत्पादन, परिवहन एवं बिक्री रोकने के लिए सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना में चौकीदारी परेड का आयोजन कर आसूचना संकलन करने के लिये निर्देशित किया गया।थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के बीच पंचायत,वार्ड का आवंटन कर आसूचना संकलन करने के लिये निर्देशित किया गया।देशी शराब भठ्ठी ध्वस्त कर तथा इसके निर्माण में प्रयुक्त उपकरण सामग्री को जप्त कर इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया।स्प्रीट के सप्लाई चेन को ध्वस्त कर इसमें संलिप्त कारोबारियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया। मिलावटी शराब,ताड़ी बनाने एवं बेचने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों को शराब पैकिंग करने के लिये बोतल उपलब्ध कराने वाले कबाड़ी दुकानों में छापामारी करने के लिये निर्देशित किया गया।मद्यनिषेध कांडों के अभियुक्तों पर निगरानी रखने एवं उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया।होमियोपैथ दवा विक्रेताओं/ चिकित्सकों की आड़ में शराब निर्माण में संलिप्त कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया।मद्यनिषेध के कांडो में अभियुक्तों का जमानत कराने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करने के लिये निर्देशित किया गया।सभी थाना में थानाध्यक्षों को शराब से प्रभावित क्षेत्रों का मानचित्र तैयार करने

के लिये उन्हें निर्देशित किया गय।सभी थाना के थानाध्यक्षों को पीएमएलए प्रस्ताव समर्पित करने के लिये निर्देशित किया गया।सभी थाना के थानाध्यक्षों को कांडो का गुणवतापूर्ण त्वरित अनुसंधान करने के लिये निर्देशित किया गया।सभी थाना के थानाध्यक्षों को लंबित कांडों में त्वरित विचारण प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव समर्पित करने के लिये निर्देशित किया गया। थाना में जप्त शराब का विनिष्टीकरण एवं राज्यसात कराने का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने वाले पुलिस पदाधिकारी , कर्मियों, चौकीदारों आदि पर कार्रवाई करने के लिये प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।अन्तरजिला एवं अंतर्राज्ययीय सीमा क्षेत्रों में समकक्ष पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया गया। वैकल्पिक जीवन यापन सम्बन्धी योजनाओं के संबंध में जागरूकता , सहयोग तथा शराब के दुष्प्रभाव का प्रचार-प्रसार कराने के लिये पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News