शासन की तबादला एक्सप्रेस जारी- अब PCS के साथ आई PPS की भी बारी
प्रेमचंद मौर्या एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन बनाए गए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौ विधानसभा सीटों के यूपी चुनाव संपन्न होने के बाद चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस जारी रखते हुए अब 16 पीसीएस अफसरों के साथ आठ पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से भारत पर बृहस्पतिवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक राजेश कुमार चतुर्थ को विशेष कार्य अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतम बुद्ध नगर से स्थानांतरित करते हुए अब एडीएम भूमि अध्यापति अधिकारी गौतम बुद्ध नगर एवं अमित कुमार राठौर तृतीय को एडीएम न्यायिक कानपुर देहात से ट्रांसफर कर मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बनाया गया है।
लखनऊ सूडा के उपनिदेशक कीर्ति प्रकाश भारती तबादला करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती, ज्योति गौतम उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ का तबादला करते हुए अब एडीएम नागरिक आपूर्ति लखनऊ नियुक्त की गई है।
मदन मोहन वर्मा एसडीएम महाराजगंज का तबादला एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति बांदा के पद पर किया गया है। प्रेमचंद मौर्या एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन बनाए गए हैं।
एसडीएम मैनपुरी योगेंद्र कुमार को एडीएम नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति झांसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अंबेडकर नगर एसडीएम मोहनलाल गुप्ता का ट्रांसफर एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति फिरोजाबाद के पद पर किया गया है।
शिवौतार सिंह एसडीएम अयोध्या को विशेष कार्य अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर बनाया गया है। मृत्युंजय नारायण मिश्रा एसडीएम महोबा के पद से स्थानांतरित करके अब सहायक नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी नियुक्त किए गए हैं।
एसडीएम सुनील कुमार सिंह एवं विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद लखनऊ से एसडीएम प्रयागराज के पद पर भेजे गए हैं। अशोक कुमार चौधरी एसडीएम ललितपुर के पद से तबादला करते हुए अब एसडीएम प्रयागराज नियुक्त किए गए हैं।
एसडीएम बांदा राघवेंद्र सिंह को एसडीएम प्रयागराज बनाया गया है। एसडीएम अलीगढ़ हीरालाल को अब एसडीएम प्रयागराज नियुक्त किया गया है।
एसडीएम सहारनपुर सुरेंद्र कुमार यादव को तबादला करके एसडीएम प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। एसडीएम सुलतानपुर ठाकुर प्रसाद सिंह को अब एसडीएम प्रयागराज नियुक्त किया गया है।
उधर लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अरविंद कुमार वर्मा का तबादला चित्रकूट के लिए किया गया है। रेलवे लखनऊ में तैनात विकास चंद्र पांडे को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।