गुडवर्क- नगीना पुलिस ने पकड़ा TOP-10 बदमाश- नकली नोट बरामद

नगीना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन वांछित अभियुक्त को अरेस्ट किया।;

Update: 2020-10-21 11:21 GMT
गुडवर्क- नगीना पुलिस ने पकड़ा TOP-10 बदमाश- नकली नोट बरामद
  • whatsapp icon

बिजनौर। जनपद की नगीना पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी एंव टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर को 2 लाख से अधिक रुपये के नकली नोटो के साथ किया गिरफ्तार 500 ग्राम चरस भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर ने प्रेसवार्ता कर किया घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नगीना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन वांछित अभियुक्त को 2,58000 के नकली नोट और 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी बिजनौर ने बताया कि यह अभियुक्त चोरी के मुकदमे में भी वांछित है।पुलिस ने इसके कब्जे से 4000 रुपये भी बरामद किए हैं । बताया जा रहा है कि इसका आपराधिक इतिहास है और कई मुकदमे इस पर दर्ज हैं। 258000 के नकली नोटों में 2000 के नोट 500 के नोट वह 200 के नोट बरामद किए गए हैं। एसपी बिजनौर ने बताया कि आरोपी को ईदगाह के पास बढ़ापुर रोड से गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट-मौ आरिफ़ बिजनौर

Tags:    

Similar News