प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया सोना- निकालने में डॉक्टरों के पसीने छूटे
कस्टम की टीम ने स्कैनर की सहायता से जब यात्री को दबोचा तो उसके प्राइवेट पार्ट में सोने के कैप्सूल भरे मिले।
वाराणसी। सोने की तस्करी का नया तरीका इजाद करते हुए प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोना लाया यात्री एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों की आंख से नहीं बच सका। कस्टम की टीम ने स्कैनर की सहायता से जब यात्री को दबोचा तो उसके प्राइवेट पार्ट में सोने के कैप्सूल भरे मिले। जिनकी कीमत तकरीबन 51 लाख रुपए होना बताई जा रही है। प्राइवेट पार्ट से सोना निकालने में चिकित्सकों के पसीने छूट गए।
बिहार के भोजपुर का रहने वाला रोशन कुमार बुधवार की देर रात फ्लाइट से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा था। कस्टम अफसरों ने जब उसकी जांच पड़ताल की तो वह पूरी तरह से बेदाग हुआ निकला, लेकिन स्कैनर की निगाह यात्री के उस प्राइवेट पार्ट तक जा पहुंची, जहां पर वह सोना छिपाकर लाया था।
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से चलकर आई एयर इंडिया की फ्लाइट ने जब लैंड किया तो उससे निकलकर बाहर आए रोशन की हरकतों पर कस्टम अफसरों को शक हुआ। जिसके चलते गहनता से की गई जांच में उसके मलाशय से प्लास्टिक के 3 कैप्सूल निकले। जिनका वजन 860.210 किलोग्राम होना बताया गया है।
स्कैनर के माध्यम से प्राइवेट पार्ट में सोना प्रदर्शित होते ही कस्टम अफसरों ने रोशन को दबोच लिया। चिकित्सक को बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट से सोने के कैप्सूल निकलवाए गए। जिनकी कीमत 50 75239 रुपए होना बताई गई है। चिकित्सकों ने बड़ी मुश्किल से यात्री के मलाशय में छिपे सोनी के कैप्सूल निकालें।