हाफ एनकाउंटर में गौकश ने चखा पुलिस के पीतल का मजा - अब हुआ..
थाना कोतवाली देहात इलाके में गौ तस्करों और पुलिस के बीच आमना-सामना हो गया जिसमें गो तस्कर ने पुलिस के पीतल का मजा चखा है;
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात इलाके में गौ तस्करों और पुलिस के बीच आमना-सामना हो गया जिसमें गो तस्कर पुलिस के पीतल का मजा चखते हुए अस्पताल को रवाना हो गया है।
गौरतलब है कि सहारनपुर जनपद के कोतवाली देहात इलाके के गांव हलालपुर में बाईपास के पास पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर इस इलाके में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने गौ तस्करों को देखकर उन्हें रुकने का इशारा किया जिस पर गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में गोली चलाई जिसमें एक गो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल गौ तस्कर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। पुलिस ने इसके कब्जे से गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।