गैंगस्टर की 65 लाख की संपत्ति कुर्क- सील लगते ही मां हुई बेहोश
ग्रामीणों ने अस्पताल में ले जाकर बेहोश हुई गैंगस्टर की मां को उपचार दिलाया है।
बागपत। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रही पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी तकरीबन साढे 65 लाख रूपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। पुलिस द्वारा कुर्की के अंतर्गत मकान पर लगाई गई सील को देखते ही गैंगस्टर की मां बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। ग्रामीणों ने अस्पताल में ले जाकर बेहोश हुई गैंगस्टर की मां को उपचार दिलाया है।
रविवार को सीओ युवराज कई थानों की पुलिस को साथ लेकर जनपद के किरठल गांव में पहुंचे। जहां जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात बदमाश सन्नी के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई है। सीओ की अगुवाई में पुलिस टीम
ने किरठल गांव में 404 वर्ग मीटर जमीन में बने गैंगस्टर सन्नी के मकान को सील लगाते हुए कुर्क कर लिया है। जिसकी कीमत 65 लाख 30 हजार रूपये होना बताई गई है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्की करने गई टीम की अगुवाई कर रहे युवराज सिंह ने बताया है कि गैंगस्टर सन्नी के खिलाफ लूटपाट एवं धोखाधड़ी समेत अनेक मुकदमे दर्ज है। पुलिस द्वारा कुख्यात गैंगस्टर सन्नी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था तो उसी दौरान गैंगस्टर की मां बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गैंगस्टर की मां को डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज कराया है।
पुलिस ने गैंगस्टर के घर में बंधे पशुओं को मैदान से बाहर निकाला और उन्हें पेड़ से बांध दिया।