थाने, चौकी व मंदिरों में रखा जायेगा गंगाजल- जानिये किन्हें देगी पुलिस
कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है और आगामी दिनों में शिवभक्तों की भारी भीड़ सड़कों पर कांवड़ लाते हुए दिखाई देगी
मेरठ। कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है और आगामी दिनों में शिवभक्तों की भारी भीड़ सड़कों पर कांवड़ लाते हुए दिखाई देगी। ऐसे में मेरठ पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरिद्धार से गंगाजल मंगाया जा रहा है, जो पुलिस थाने, चौकियों और मंदिरों में स्वच्छ स्थानों पर रखा जायेगा। यह जल किन कांवड़ियों को दिया जायेगा। पूरी जानकारी के लिये पढ़िये नीचे दी गई पूरी खबर...
गौरतलब है कि शिवभक्तों का हरिद्धार से गंगाजल लाने का सिलसिला दिन-प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है। अब आगामी दिनों में लगातार कांवडियों की भीड़ भड़ती जायेगी। कांवडिये हरिद्धार से गंगाजल लेकर अपने निर्धारित मंदिर और गंतव्य की तरफ निकलते हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में दिखाई दे रहा है। इसी बीच मेरठ पुलिस शिवभक्तों के हक में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कई बार रास्ते में किसी वजह से खंडित हो जाती है। ऐसी में विवाद की स्थिति बन जाती है। इसी विवाद पर विराम लगाने के लिये मेरठ पुलिस ने व्यवस्था बना दी है।
पुलिस की दो टीम पुजारियों के साथ दो दिन में हरिद्धार भेजी जायेगी। पूरी व्यवस्था करके और विधि विधान के साथ पूजा करने के पश्चात ही गंगाजल को पात्रों में भरकर मेरठ लाया जायेगा। मंदिरों में तो प्रतिदिन पूजा आरती होती है और वहां स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है। ऐसे में वहां पर रखवाये गये गंगाजल की स्वच्छता को लेकर पुजारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि पुजारी एक स्वच्छ स्थान देखकर थाने और चौकियों में भी गंगाजल को रखवायेंगे, जहां पर हर दिन आरती और धूप कराई जायेगी ताकि स्वच्छता बनी रहे।
मेरठ के एसपी यातायात राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों और पुजारियों को भेजकर हरिद्धार में हर की पौडी से गंगाजल मंगवाया जा रहा है। गंगाजल को स्वच्छता बनाये रखते हुए कांवड़ मार्गों पर पुलिस थाने, चौकियों और मंदिरों में रखवाया जायेगा। ये किसी कांवडिये की कांवड़ खंडित होने पर उन्हें दिया जायेगा।