हापुड। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने शराब के ठेकों पर नकाब लगाकर शराब चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से थाना पिलखुवा व कपूरपुर क्षेत्र के शराब के ठेकों से चोरी की गई 21 पेटी देशी शराब, दो पेटी अंग्रेजी शराब तथा एक बुलेरो कार तथा एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार पिलखुवा पुलिस गांव सिखैड़ा के पुलिया के पास वाहनों की चौकिंग कर रही थी कि एक बुलेरो कार में सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश थाना पिलखुवा के गांव बड़ौदा हिंदुवान का राजकुमार, व शाहपुर फगौता का धर्मराज तथा जनपद मेरठ के थाना जानी के गांव पुराली का विक्की है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस के समक्ष शराब के ठेकों से शराब उड़ाना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि वे रैकी करने के बाद शराब के ठेकों में नकब लगाकर शराब की पेटियां बुलेरो गाड़ी में लादकर ले जाते थे। पुलिस ने थाना पिलखुवा व कपूरपुर क्षेत्र में दो शराब के ठेकों से उड़ाई गई दो पेटी अंग्रेजी शराब, व 21 पेटी देशी शराब तथा चोरी में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी बुलेरो कार बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।