हत्थे चढ़ा साइबर क्रिमिनल का गैंग- दिल्ली से आकर करते थे ATM की तब्दीली

दोनों साइबर क्रिमिनल ने मंसूरपुर के एक ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए थे।;

Update: 2023-10-02 09:51 GMT
हत्थे चढ़ा साइबर क्रिमिनल का गैंग- दिल्ली से आकर करते थे ATM की तब्दीली
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। देश की राजधानी दिल्ली से बुलेट बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर में एटीएम कार्ड की हेराफेरी करते हुए लोगों की धनराशि उड़ाने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने साइबर क्राइम के मामलों का भंडाफोड़ किया है। दोनों साइबर क्रिमिनल ने मंसूरपुर के एक ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए थे।

सोमवार को जिला मुख्यालय के सिविल लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया है कि मंसूरपुर का रहने वाला ग्रामीण पिछले महीने की 28 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए गया था। वहां पर पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया और बाद में धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 1 लाख 14 हजार रूपये की धनराशि निकाल ली।


पीड़ित की शिकायत पर मंसूरपुर पुलिस इस मामले के खुलासे के लिये दौडधूप करने में लगी हुई थी। आज 2 अक्टूबर को मंसूरपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल सोवीर सिंह और कांस्टेबल यशवीर सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली तथा मंसूरपुर थाना अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में शाहपुर कट हाईवे पर गुरुकुल स्कूल के पास से दबिश देकर रवि पुत्र रणविजय सिंह निवासी मूल निवासी ग्राम नौगबातीर थाना कुण्डवार, जनपद सुल्तानपुर हाल निवासी अमन बिहार किराडी, सुलेमान नगर थाना अमन बिहार दिल्ली तथा संदीप पुत्र नफेसिहं मूल निवसी ग्राम बहुतबाला थाना सदर जिला जीन्द हरियाणा तथा हाल निवासी

गली न0 13 मंगोलपुरी थाना राजपार्क दिल्ली को गिरफ्तार किया।

Full View

एसएसपी ने बताया कि दोनों साइबर अपराधियों के कब्जे से 40000 रूपये की नगदी, एक ओएस मशीन जिसमें होल्ड धनराशि 74000 मौजूद थी, के अलावा धोखाधड़ी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली बुलेट बाइक तथा विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम कार्ड बरामद किये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल की पीठ थपथपाते हुए उनके इस साहस भरे कार्य की प्रशंसा की है।



Tags:    

Similar News