एनकाउंटर में एक घायल समेत चार बदमाश गिरफ्तार- हाईवे पर खड़े..

बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने घायल हुए बदमाश समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-09-21 04:30 GMT

मुजफ्फरनगर। हाईवे पर सड़क किनारे खड़े करने वाले वाहनों से डीजल एवं अन्य सामान चोरी करके फरार हो जाने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने घायल हुए बदमाश समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, एक ट्रक तथा अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।


शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में चेकिंग कर रही टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर पंकज शर्मा, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा, हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार, हेड कांस्टेबल सलीम खान, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल बलजीत सिंह, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार एवं कांस्टेबल धनवीर नगर की टीम को राखी पब्लिक स्कूल चौकी के पास एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया‌।

पुलिस टीम ने टोर्च की रोशनी देकर ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया। परंतु ट्रक ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाते हुए आगे ले जाकर उसे मोड़ दिया। इस दौरान ट्रक में सवार चार बदमाशों ने ट्रक से उतर कर भागने का प्रयास किया। पीछा कर रही थाना मंसूरपुर पुलिस को देखते ही बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से बाल बाल बची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए खुद को बचाया और जवाबी कार्यवाही में चलाई गई गोली की चपेट में आकर एक बदमाश हो घायल हो गया।

पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए कांबिंग के दौरान तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए बदमाश की पहचान मुकर्रम पुत्र मोहम्मद अलीमुद्दीन निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ तथा अन्य तीन बदमाशों की पहचान मोहम्मद अहमद पुत्र अफसर निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ, गुल मोहम्मद पुत्र अयूब निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ तथा मारूफ पुत्र वहीद निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद मेरठ के रूप में की गई है। सीओ खतौली ने बताया है कि घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस, तीन चाकू एक ट्रक एक कैन में 20 लीटर डीजल तथा चोरी करने के औजार आदि बरामद किए गए हैं।

Full View


Tags:    

Similar News