टूटा कोहरे का कहर- नेशनल हाईवे पर भिड़े 3 वाहन- 4 की मौत, कई दबे
इस हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
हिसार। चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से हुए हादसे में डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क पर पलट गई। पीछे से आई गाड़ी भी पलटी कार से टकरा गई। हादसा देखकर बचाव के लिए पहुंचे लोगों पर पीछे से आया ट्रक चढ़ गया और सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की जान जाना बताई गई है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार का दिन लोगों के लिए कल शनिवार बनकर आया है। हिसार -चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना सूरेवाला चौक के पास हुए हादसे में घने कोहरे की वजह से डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क पर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ी भी सड़क पर पलटी कार से टकरा गई।
हादसा होने के बाद आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पलटी गाड़ियों के चालकों को निकालने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से फर्राटा हुए आ रहे बेकाबू ट्रक ने राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों को कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर की मौत होने की जानकारी मिल रही है। मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पलटे ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया और हाईवे से आ रही गाड़ियों को डायवर्ट किया। इस हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।