अंतरजनपदीय वाहन लुटेरे गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है
इटावा। कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से चोरी की हुई 7 मोटरसाइकिल व अवैध असलाह बरामद किये गये है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्यौहारों एवं त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने तथा जनपद में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये अन्तरजनपदीय वाहन लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लुटेरो को चोरी की हुई 7 मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने बलदेव चौराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की ओर से पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिलों से नीलकंठ मंदिर से भोलन सैय्यद को जाने वाले मार्ग पर बरगद के पेड के पास खडे है जोकि संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तो पुलिस टीम को दो मोटरसाइकिलों पर 5 व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुए दिखायी दिए। पुलिस टीम ने संदिग्ध प्रतीत होने पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल तथा उनकी तलाशी लेने पर व 1 तमंचा व 4 अवैध चाकू बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे मोटरसाइकिलों को जनपद के विभिन्न स्थानों से चुराते है तथा यह दोनों मोटरसाइकिल जिनमें से एक मोटरसाइकिल थाना कोतवाली क्षेत्र एवं थाना जसवंतनगर क्षेत्र से चोरी की गयी थी। अन्य स्थानों से चोरी की गयी 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की।